CG News: सुकमा में 10 माओवादी कैडरों का आत्मसमर्पण, CM साय ने कहा , यह ऐतिहासिक और सकारात्मक परिवर्तन
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुकमा जिले में आयोजित “पूना मारगेम – पुनर्वास से पुनर्जीवन” कार्यक्रम के तहत 10 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण को ऐतिहासिक और सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक बताया, आत्मसमर्पण करने वालों में 6 महिला माओवादी शामिल हैं, जिन पर कुल 33 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
नक्सलवाद अब लक्ष्य नहीं, साकार होती वास्तविकता: CM साय
सीएम साय ने कहा कि, नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ अब केवल एक संकल्प नहीं रहा, बल्कि तेजी से साकार होती वास्तविकता बन चुका है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई निर्णायक चरण में पहुंच चुकी है, सीएम साय ने कहा कि, बस्तर में हिंसा, भय और भटकाव की विचारधारा कमजोर हो रही है, जबकि विकास, विश्वास और संवाद की राह मजबूत हो रही है, यह आत्मसमर्पण उसी बदलते माहौल का स्पष्ट प्रमाण है.
पुनर्वास नीति से सम्मानजनक जीवन की गारंटी
मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट किया कि, छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष पुनर्वास नीति आत्मसमर्पण करने वालों को सम्मान, सुरक्षा, आजीविका और सामाजिक पुनर्स्थापना की ठोस गारंटी देती है, मुख्यधारा में लौटकर ये लोग अपने परिवारों के साथ सुरक्षित और स्थायी जीवन की नई शुरुआत कर सकते हैं, सीएम साय ने दोहराया कि, सरकार का लक्ष्य पूरी तरह स्पष्ट है, छत्तीसगढ़ को पूर्णतः नक्सलवाद मुक्त बनाना और बस्तर को विकास, विश्वास और अवसरों की नई पहचान देना.
डबल इंजन सरकार से बस्तर में परिवर्तन
सीएम साय ने आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों के फैसले का स्वागत करते हुए अन्य भटके युवाओं से भी अपील की कि, वे हिंसा का मार्ग छोड़कर लोकतांत्रिक व्यवस्था और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें, उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार के समन्वित प्रयास, सुरक्षा बलों की सशक्त कार्रवाई, विकास योजनाओं का विस्तार और मानवीय पुनर्वास दृष्टिकोण, तीनों मिलकर बस्तर में परिवर्तन की नई कहानी लिख रहे हैं.



