CG News: बस्तर ओलंपिक 2025 में सीएम साय की बड़ी घोषणा, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक मेडलिस्टों को 3-3 करोड़
CG News: बस्तर ओलंपिक 2025 की संभाग स्तरीय शुरुआत गुरुवार को जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बड़े उत्साह के साथ हुई, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया, इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज और पद्मश्री मेरी कॉम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थीं, इस दौरान आठ टीमों के शानदार मार्चपास्ट ने पूरे स्टेडियम का माहौल जीवंत कर दिया.
ओलंपिक विजेताओं के लिए करोड़ों की घोषणा
सीएम साय ने घोषणा करते हुए कहा कि, बस्तर ओलंपिक के विजेता आने वाले समय में बस्तर के युवाओं के लिए विकास के मॉडल बनेंगे, उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के लिए बेहतरीन प्रशिक्षण और अवसर देगी, सीएम साय ने घोषणा की कि, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 3 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये सम्मान राशि के रूप में दी जाएगी, उन्होंने कहा कि, सरकार बस्तर के गांव-गांव तक विकास की धारा पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है, जिसका परिणाम है कि, बस्तर अब शांति, समरसता और समृद्धि की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
बस्तर के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जा सकते हैं: मैरी कॉम
पद्मश्री मेरी कॉम ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, बस्तर के युवा मेहनत, अनुशासन और धैर्य के साथ आगे बढ़ें तो वे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं, उन्होंने खिलाड़ियों को अधिक लगन और निरंतर अभ्यास की प्रेरणा दी.
नुआ-बाट टीम बनी आकर्षण का केंद्र
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, बस्तर ओलंपिक में नुवा-बाट टीम की सहभागिता सबसे प्रेरणादायक है, इस टीम में नक्सल पीड़ित और आत्मसमर्पित नक्सली शामिल हैं, जो खेल के माध्यम से नई दिशा की ओर बढ़ रहे हैं, यह खेल महोत्सव बस्तर में सकारात्मक बदलाव और नई उम्मीद का प्रतीक बन चुका है.
3500 खिलाड़ी शामिल
इस वर्ष बस्तर ओलंपिक में बस्तर संभाग के सात जिलों की टीमों के साथ-साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र के आत्मसमर्पित युवाओं की नुवा-बाट टीम भी हिस्सा ले रही है, कुल 3500 से अधिक खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं, स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी भव्य बना दिया.
केन्द्रीय गृहमंत्री समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात 10 बजे रायपुर पहुंचेंगे, शनिवार को दोपहर 1:30 बजे वे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे और 2:45 से 4:45 बजे तक बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन समारोह में शामिल रहेंगे, समारोह के बाद वे जगदलपुर से सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.



