CG News: 11 दिसंबर से बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत, केन्द्रीय गृह मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
CG News: छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 11 से 13 दिसंबर 2025 तक ‘बस्तर ओलंपिक’ का संभाग स्तरीय आयोजन किया जा रहा है, इस वर्ष के आयोजन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, परंपरागत खेलों, जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर और युवा खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने वाला यह आयोजन राज्य के खेल कैलेंडर का प्रमुख हिस्सा बन चुका है.
PM मोदी ने की बस्तर ओलंपिक की सराहना
पिछले वर्ष आयोजित बस्तर ओलंपिक को देशभर से सराहना मिली थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन की बात कार्यक्रम में इसकी विशेष प्रशंसा की थी, बस्तर ओलम्पिक की शुरुआत युवाओं को नक्सल प्रभाव से दूर कर उन्हें मुख्यधारा और खेल संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से की गई थी, आज यह आयोजन शांति, आत्मविश्वास और खेल प्रतिभा का प्रतीक बन चुका है.
मैरी कॉम और बाइचुंग भूटिया आयोजन के आकर्षण
इस वर्ष बस्तर ओलम्पिक का मुख्य आकर्षण देश की महान बॉक्सर मैरी कॉम होंगी, जो 11 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में उपस्थिति रहकर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाएंगी, मैरी कॉम अब तक 6 बार विश्व चैम्पियन, ओलम्पिक पदक विजेता और पद्य भूषण, खेल रत्न से सम्मानित हो चुकी हैं, जो कि, बस्तर के युवाओं के लिए प्रेरणा है, इसके अलावा 13 दिसम्बर को भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल जगत में पहचान दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया भी समापन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे.
विजेताओं के लिए पुरस्कार और खेल अकादमी में प्रवेश
खेल विभाग ने जूनियर वर्ग के विजेताओं को ₹2400 तथा सीनियर वर्ग के विजेताओं को ₹3000 की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है, इसके साथ ही जूनियर वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को शासकीय खेल अकादमी में सीधे प्रवेश दिया जाएगा, जहाँ उन्हें आधुनिक प्रशिक्षण देकर उच्च स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किया जाएगा.
प्रदेशभर के खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच
बस्तर ओलंपिक 2025 में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ी पारंपरिक और आधुनिक दोनों प्रकार की खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, यह आयोजन न केवल खेलों को प्रोत्साहित करता है, बल्कि जनजातीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने और युवा ऊर्जा को दिशा देने का महत्वपूर्ण माध्यम भी है.




