CG News: 41 माओवादियों का आत्मसमर्पण, सभी पर कुल 1 करोड़ 19 लाख का इनाम
CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पुलिस को माओवादियों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता मिली है, जहां ‘पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन’ पहल के तहत 41 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 12 महिला और 29 पुरुष माओवादी शामिल हैं.
सभी पर करोड़ों का इनाम घोषित
आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों पर कुल 1 करोड़ 19 लाख का इनाम घोषित था, आत्मसमर्पण करने वालों में साउथ सब जोनल ब्यूरो के 39 माओवादी और DKSZC, तेलंगाना स्टेट कमेटी और धमतरी – गरियाबंद – नुआपाड़ा डिविजन के कैडर भी शामिल हैं.
अब तक 560 माओवादी मुख्यधारा पर लौटे
सरकार की आत्मसमर्पण नीति और सुरक्षा बलों की कार्रवाई के तहत पिछले दो वर्षों से नक्सल मोर्चे पर उल्लेखनीय सफलता मिली है, इस वर्ष अब तक कुल 528 माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं, 560 मुख्यधारा पर लौटे हैं और 144 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं.



