CG News: तुंहर टोकन ऐप से किसानों को मिली राहत, धान खरीदी प्रक्रिया हुए और आसान
CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए तुंहर टोकन मोबाइल ऐप शुरू किया है, जो किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है, इस ऐप की मदद से धान खरीदी की प्रक्रिया काफी हद तक सरल हो गई है.
घर बैठे मिल रहा टोकन
धान खरीदी के बीच इस डिजिटल नवाचार ने उपार्जन केंद्रों में लगने वाली भीड़, समय की बर्बादी और पारंपरिक जटिलताओं को काफी हद तक कम कर दिया है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार राज्यभर में लागू की गई इस व्यवस्था से किसान अब मोबाइल से आसानी से धान विक्रय के लिए टोकन ले रहे हैं और निर्धारित समय पर केंद्र पहुंचकर धान विक्रय कर पा रहे हैं.
शुक्रवार को 52 किसानों ने लिए ऑनलाइन टोकन
अम्बिकापुर जिले के उपार्जन केंद्रों में शुक्रवार को लगभग 52 किसानों ने तुंहर टोकन ऐप का उपयोग कर घर बैठे धान का टोकन काटा, इस ऐप की बढ़ती लोकप्रियता यह दर्शाती है कि, डिजिटल सुविधा ने किसानों का विश्वास तेजी से जीता है, अम्बिकापुर विकासखंड के आदिमजाति सेवा सहकारी समिति मेड्राकला में पहुंचने वाले ग्राम भिट्ठीकला के कृषकों ने बताया कि, मोबाइल ऐप से टोकन काटने के बाद केंद्र में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
तुंहर टोकन ऐप की मदद से किसानों को अब लंबी लाइनों से मुक्ति मिल गई है और समय व श्रम की भी काफी बचत हुई है, इस ऑनलाइन ऐप से टोकन प्रक्रिया में पारदर्शिता, भीड़-भाड़ और अव्यवस्था में कमी जैसे सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं, किसानों की संतुष्टि यह साबित करती है कि, राज्य सरकार की यह डिजिटल पहल सफल रही है और धान विक्रय को अधिक सरल, तेज और भरोसेमंद बनाकर किसानों को बड़ी राहत दी है.




