CG News: यूनिसेफ कार्यक्रम में छात्रा को मिला नेतृत्व का मौका
CG News: विश्व बाल दिवस पर जांजगीर चांपा में यूनिसेफ के कार्यक्रम के तहत कक्षा 12 की छात्रा संतोषी धीवर 15 मिनट के लिए एसपी बनीं। उन्होंने स्कूलों के पास पान दुकानों की दूरी 200 मीटर करने और पुलिस लाइन के टू-व्हीलर की नीलामी हेतु पत्र भेजने के आदेश दिए।
विश्व बाल दिवस पर विशेष पहल
विश्व बाल दिवस पर दुनियाभर में बच्चों के अधिकार और सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जांजगीर-चांपा में यूनिसेफ ने अनोखी पहल करते हुए कक्षा 12 की छात्रा संतोषी धीवर को 15 मिनट के लिए पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास बढ़ाना है।
छात्रा ने दिए दो महत्वपूर्ण आदेश
एसपी की भूमिका निभाते हुए संतोषी धीवर ने दो अहम आदेश जारी किए। पहला स्कूल और कॉलेज के आसपास पान दुकानों की दूरी बढ़ाकर 200 मीटर करने का निर्देश, ताकि बच्चों को सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण मिल सके। दूसरा पुलिस लाइन में रखे टू-व्हीलर वाहनों की नीलामी के लिए वरिष्ठ कार्यालय को पत्र भेजने का आदेश।
सुरक्षा पर बच्चों को जागरूकता
कार्यक्रम में DSP कविता ठाकुर और CSP योगिता बाली खापर्डे मौजूद रहीं। उन्होंने साइबर सुरक्षा, महिला एवं बाल सुरक्षा और यातायात शाखा के महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी बच्चों को दी।
हर साल 20 नवंबर को मनाया जाने वाला विश्व बाल दिवस समाज को यह याद दिलाता है कि बच्चों का सुरक्षित, शिक्षित और उज्ज्वल भविष्य बनाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। इस कार्यक्रम ने बच्चों को अपनी आवाज और अधिकार समझने का अवसर दिया।



