CG News : जशपुर के सभा कक्ष में मॉनिटरिंग सेल व अंडर ट्रायल रिव्यु कमिटी की बैठक
CG News : जिला न्यायालय जशपुर के सभाकक्ष में 17 नवंबर को मॉनिटरिंग सेल व अंडर ट्रायल रिव्यु कमिटी की मासिक बैठक सफल आयोजन हुआ | यह बैठक प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार साहू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू बनने के संबंध में चर्चा
बैठक में न्यायिक प्रक्रिया को सुचारू और तीव्र बनाने से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई, बैठक में आगामी 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा की जाये गी |
कुख्यात माओवादी कमांडर हिडमा की मौत, नक्सलवाद को करारा झटका
आम नागरिकों को त्वरित न्याय का लाभ मिले
प्रधान जिला न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू ने लोक अदालत के सफल संचालन हेतु आवश्यक रणनीतियों पर निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक मामलों का निपटान सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम नागरिकों को त्वरित न्याय का लाभ मिल सके।




