CG News: जगदलपुर में थर्ड सीजी एनसीसी एयर स्क्वाड्रन को मिली मंजूरी, 5 छात्र ले रहे ट्रेनिंग
CG News: जशपुर के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय को थर्ड सीजी एनसीसी एयर स्क्वाड्रन की स्वीकृति मिल गई है, मंजूरी मिलने के बाद एनसीसी कैडेट्स अब अपने ट्रेनिंग के अगले चरण के लिए जगदलपुर में उड़ान का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
अन्य स्थानों में भी विस्तारित किया जाएगा
यह योजना रायपुर ग्रुप और मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ एनसीसी निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में संचालित की जा रही हैं, यह योजनाएं क्षेत्र में हवाई प्रशिक्षण को विकेंद्रीकृत करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुई है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विगत कुछ दिनों पहले एनसीसी दिवस समारोह के दौरान कहा था कि, राज्य में केवल रायपुर तक हीं सिमित एयर एनसीसी और उड़ान प्रशिक्षण को जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और जशपुर जैसे हवाई पट्टियों की सुविधा वाले स्थानों तक विस्तारित किया जाए.
एयर एनसीसी के लिए 25 विद्यार्थी चयनित
मुख्यमंत्री साय की इस पहल के फलस्वरूप मार्च में जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी को 3 सीजी एयर एनसीसी स्क्वाड्रन की स्वीकृति मिली है, इसके बाद मैक्रोलाइट विमान को ट्रेनिंग के लिए जशपुर भेजा गया,इसके बाद लगभग 100 कैडेट्स को उड़ान का वास्तविक अनुभव दिलाया गया, पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के एयर एनसीसी के लिए 25 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 13 छात्राएं और 12 छात्र शामिल हैं.




