CG News: बस्तर हाईस्कूल शताब्दी में शिक्षा को मिली नई उड़ान
CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी समारोह में भाग लिया। उन्होंने स्कूल के जीर्णोद्धार के लिए 1.5 करोड़ रुपये और छात्रावास भवन की घोषणा की। कार्यक्रम में ड्रोन वितरण, स्मार्ट क्लास का लोकार्पण, पौधारोपण और शहीद पूर्व छात्रों को श्रद्धांजलि दी गई।
बस्तर हाईस्कूल का शताब्दी समारोह
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जगदलपुर के शासकीय जगतु माहरा बस्तर हाईस्कूल के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। उन्होंने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा विकास का मूल है और इस विद्यालय ने सौ वर्षों में अनगिनत प्रतिभाएं देश को दी हैं।
स्कूल के विकास के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए डेढ़ करोड़ रुपये तथा पोस्ट-मैट्रिक छात्रावास निर्माण की घोषणा की। साथ ही स्कूल की जरूरतों को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा दिए गए दो ड्रोन भेंट किए गए और 50 ड्रोन उपलब्ध कराने की सहमति भी दी गई।
पौधारोपण और सम्मान
शताब्दी पट्टिका का अनावरण, दो स्मार्ट क्लास का लोकार्पण और ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधारोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने शहीद हुए सात पूर्व छात्रों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
नेताओं और पूर्व छात्रों की उपस्थिति
कार्रक्रम में शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, विधायक किरण देव, वन मंत्री केदार कश्यप सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए। पूर्व छात्रों ने विद्यालय से मिली शिक्षा के प्रभाव को याद किया और इसके विकास के लिए निरंतर सहयोग का आग्रह किया।




