CG News : खैरागढ़ जिले मे बे-मौसम बारिश से फसल हुई ख़राब
CG News : खैरागढ़ जिले में बे-मौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिले के सैकड़ों गांवों से हजारों किसान धान की बालियां अपने हाथों में लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और फसल नुकसान का सर्वे कराकर तत्काल मुआवजा देने की मांग की|
1 घंटे तक चला किसानो का विरोध प्रदर्शन
एक घंटे तक कलेक्ट्रेट के सामने विरोध प्रदर्शन चलता रहा| किसानों ने कहा कि हाल की बे-मौसम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है| जिन खेतों की फसल कट चुकी थी, वे पूरी तरह सड़ गईं| जबकि खड़ी फसलें गिरकर खराब हो गईं|
फसले ना बेचने लायक, न खाने लायक
किसानों का कहना कि हमारी फसलें न बेचने लायक ना ही खाने लायक| हम अपने खेतों से खराब धान लेकर आए हैं ताकि प्रशासन को सच्चाई दिखाई जा सके, शासन-प्रशासन को खुद खेतों में जाकर सर्वे करना चाहिए और नुकसान का सही आकलन कर मुआवजा व बीमा राशि तुरंत देना चाहिए|




