CG News : फरसाबहार पहुंचे मुख्यमंत्री साय, पहुंचकर विकाश योजनाओं की ली समीक्षा
CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को विकासखंड फरसाबहार पहुंचे, जहां उन्होंने आत्म भारत संकल्प अभियान कार्यक्रम के तहत विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की और कई नई घोषणाएं की.
आखिर क्या है साय के लक्ष्य
जानकारी के अनुसार साय ने कहा कि, राज्य सरकार का लक्ष्य है कि, विकाश की रोशनी प्रदेश के अंतिम छोर तक पहुंचे और हर वर्ग को उसका अधिकार व सम्मान मिले.
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने फरसाबहार क्षेत्र में सड़क, बिजली जैसी कई योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को तेजी से कम पूरा करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विकाश के सभी क्षेत्रों में जनता की भागीदारी आवश्यक है क्योंकि जनता ही वास्तविक शक्ति है जो सरकार की नीतियों को सफल बनाती है.
कुम्हार ने की सामुदायिक भवन की मांग
साथ ही तमामुंडा गांव के एक कुम्हार ने मुख्यमंत्री के समक्ष सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की, समाज के लोगों ने बताया कि कई वर्षों से वे अपने सामाजिक कार्यक्रमों और बैठकों के लिए किसी स्थाई भवन की मांग कर रहे हैं.
क्या घोषणा की साय ने ?
साय ने उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की, मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद पूरे क्षेत्र में हर्ष और उल्लास का वातावरण है




