CG News : बीजापुर के नेलाकंकेर गांव में दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या
CG News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नेलाकंकेर गावं में नक्सलियों ने धारदार हथियार से दो ग्रामीणों की निर्मम हत्या कर दी | सूत्रों के मुताबिक 25 वर्षीय रवि कट्टम और 38 वर्षीय तिरुपति सोढ़ी की हत्या के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए | सुचना के बाद पुलिस दल को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया |
नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहे
बीजापुर सहित 7 जिलों वाले बस्तर संभाग के अलग अलग स्थानों पर नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहें हैं ,इससे पहले जिले में 14 अक्टूबर को नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की गला घोंटकर हत्या कर दी थी | इलमिडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजालकांकेर गाँव में नक्सलियों ने सत्यम पुनेम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी |
पुनेम की हत्या के ज़िम्मेदार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुनेम क्षेत्र में बीजेपी के मंडल कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा था | उन्होने बताया कि शव के करीब से पर्चा भी बरामद किया है | पुनेम की हत्या की जिम्मेदारी कथित तौर पर नक्सलियों की मुद्देड एरिया कमेटी ने ली है |
नक्सली हिंसा में 40 लोगों की गई जान
पर्चे में पुनेंम के मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है , वहीं उसे बार –बार समझाइश देने का भी उलेख किया गया है | इस घटना के साथ बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर संभाग में इस साल अब तक माओवादी हिंसा में लगभग 40 लोगों की जान जा चुकी है |




