CG News: जशपुर में 26 सड़कों का नवीनीकरण, राज्य सरकार ने दी मंजूरी
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लम्बे समय से वहाँ के निवासियों को ख़राब सड़कों से परेशानी हो रही थी और काफी समय से वो सरकार से सड़क नवीनीकरण की मांग कर रहे थे, जिस पर सरकार ने अब मंजूरी दे दी है और सड़क के नवीनीकरण के लिए 6 करोड़ की राशि स्वीकृत की है.
नगर पालिका और जनता की मांग
जशपुर जिले की कई प्रमुख सड़कों की हालत भारी वर्षा के कारण बेहद हीं ख़राब हो गई थी, खासकर जिले की मुख्य सड़क “गौरव पथ” भी जर्जर हो चुकी थी, जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी, इस पर नगर पालिका और आम जनता ने जिले की सडकों के नवीनीकरण की मांग की.
6 करोड़ की राशि स्वीकृत
नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि, सरकार ने जिले की 26 सड़कों के नवीनीकरण के लिए 6 करोड़ की राशि स्वीकृत की है, जिसके लिए सभी औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सड़कों पर निर्माण कार्य जल्द-से-जल्द शुरू किया जाएगा.
मुख्य सड़क को प्राथमिकता
जिले की सबसे महत्वपूर्ण सड़क “गौरव पथ” के नवीनीकरण को विशेष प्राथमिकता दी गई है, इस सड़क के डामरीकरण के लिए सरकार ने 2 करोड़ 32 लाख की राशि स्वीकृत की है, “गौरव पथ” सड़क के निर्माण कार्य को दो भागों में बांटा गया है, पहले भाग में महाराजा चौक से रणजीता स्टेडियम के पास कुमार दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा तक कार्य किया जाएगा, जिसमें 80.15 लाख का खर्च आएगा, वहीं दूसरे भाग में जूदेव प्रतिमा से गम्हरिया में स्थित प्रवेश द्वारा तक किया जाएगा, इसके लिए 1 करोड़ 52 लाख 60 हजार रुपए की स्वीकृत की गई है.




