CG News: जशपुर में डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण पूरा, किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एग्रीस्टैक परियोजना के तहत चलाए गए डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है, जशपुर जिले के सभी तहसीलों के अंतर्गत कुल 744 गांवों में क्रॉप सर्वे किया गया.
परियोजना का उद्देश्य
इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य कृषि भूमि पर बोई गई फसलों और उनके क्षेत्रफल का सटीक मूल्यांकन करना है, जिससे राज्य शासन को स्पष्ट आंकडे मिल सके और फसल उत्पादकता का सही अनुमान लगाया जा सके, इस व्यापक सर्वेक्षण में 4 लाख 3 हजार से भी अधिक क्षेत्रफल में लगी फसलों की जानकारी डिजिटल माध्यम से दर्ज की गई.
छत्तीसगढ़ में लाल आतंक का आखिरी दौर? क्या माओवादी अब बनेंगे इतिहास?
मोबाइल इंटरफेस प्रणाली का उपयोग
डिजिटल क्रॉप सर्वे में मोबाइल इंटरफेस प्रणाली का उपयोग किया गया, जो खेत से वास्तविक समय की जानकारी प्राप्त करने में सक्षम है, इस तकनीक से न केवल फसलों की पहचान की जाती है, बल्कि उनके क्षेत्रफल की भी सटीक गणना की जा सकती है, सर्वेक्षण के दौरान पूरी प्रक्रिया इस प्रणाली के आधार पर हीं की गई, इससे समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ सटीकता भी सुनिश्चित की गई.
डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम
कृषि एवं किसान मंत्रालय द्वारा एग्रीस्टैक प्रणाली को डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम 2023 के मुताबिक तैयार किया गया है, इस प्रणाली में किसानों का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रखा जाएगा, किसानों के डेटा की जानकारी केवल उनकी सहमति से हीं आधिकारिक संस्थाओं को दी जाएगी, सिस्टम में एपीआई और टोकन पर आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से डेटा की पहुंच नियंत्रित की गई है.

