CG News : पड़ोसी के साथ मिलकर की बेटे ने पिता की हत्या
CG News : छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र से हादसा सामने आया है, जिसमें बेटे ने पिता और नानी की गला दबाकर हत्या कर दी,NTPC से मिले मुआवजे के पैसे के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चल रहा था.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान बुजुर्ग महिला सुखमेत सिदार और घुराऊ राम सिदार के रूप में की गई है, जानकारी के मुताबिक सुखमेत की बेटी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.
आरोपियों का हुआ खुलाशा
जांच के अनुसार,पुलिस ने मृतक के बेटे रविशंकर सिदार से पूछताछ की , दोनों ने ही अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि एनटीपीसी मुआवजा राशि को लेकर कॉफी समय से विवाद था इसलिए हत्या कर दी.
आरोपी पहुंचे जेल
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल रस्सी को बरामद कर लिया है, साथ ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है , मुआवजे की राशि आखिर कितनी थी जो हत्या की वजह बन गई इसकी जानकारी के लिए जांच जारी है.


