CG News : नशे की हालत में पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट
CG News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा में दरिमा थाना क्षेत्र से मामला सामने आया है. जहाँ पिता ने नशे की हालत में अपने 2 साल के बेटे को जमीन में पटककर मार डाला. जानकारी के मुताबिक मारने के बाद पत्नी को फोन लगाकर कहा की मैंने तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी है.
जानिए क्या है मामला
करजी गांव के रहने वाले जुगलाल सिंह की शादी 2022 में विनीता सिंह से हुई थी. शादी के 1 साल बाद ही बेटा हुआ, जानकारी के मुताबिक कुछ समय बाद जुगलाल आए दिन पत्नी के साथ झगड़े व मारपीट करने लगा जिससे तंगाकर विनीता अपने मायके चली गयी और वापस नही लौटी.
मौत की वजह
दरअसल,पत्नी के मायके जाने के बाद पति ने कई बार उसे मनाने की कोशिश की. उसने कहा की वो बेटे के बिना जी नहीं पाएगा और ऐसा कहकर वह कुछ दिन पहले की बेटे को अपने पास ले आया था.
बेटे की पीट –पीटकर ली जान
जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर की दोपहर हर्षित घर से थोड़ी दूर खेल रहा था. इसी बीच शराब के नशे में धुत जुगलाल आया और बेटे को घसीटकर घर ले गया. घर ले जाकर पहले खूब पीटा उसके बाद जमीन में पटक दिया, जिसकी वजह से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और अचानक रोते –रोते शांत हो गया.
बेटे को मारकर पत्नी को दी सूचना
बेटे को मारने के बाद जब वह पूरी तरह जख्मी हो गया और एकदम शांत हो गया. उसके बाद पत्नी को फोन लगाकर सूचना दी की तेरे बेटे को मार दिया हूँ.
अस्पताल में हुई मौत
पत्नी ने खबर सुनते ही वह बेटे और परिजनों के साथ हॉस्पिटल पहुंची, जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने उसे अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया और वहां पहुँचने के बाद वहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल में ही पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया और थाने को सुचना दी.
पुलिस ने की पूछताछ
पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराके परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने जुगलाल के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है
पत्नी से पूछताछ के दौरान
पत्नी का कहना है की , पति हर दिन नशे में धुत होकर मारपीट करता था. उसका हर दिन का यह रवैया देखकर वह मायके चली गयी थी. उसने बताया की कुछ दिन पहले वह बेटे को घर ले आया था.मारने के बाद फोन लगाकर बताया की वह बेटे को मार दे रहा है. पत्नी के मुताबिक तब वह नशे की हालत में था.
यह भी पढ़ें :CG News : खीरे की खेती के दम पर ख़रीदा , 4 एकड़ की जमीन

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..