CG News : जगदलपुर एक्सीडेंट में बोलेरो से टकराई कार जिन्दा जल गए दो युवक
CG News : दुर्घटना छत्तीसगढ़ के कोडेनार थाना क्षेत्र कि है | जहाँ घटनास्थल से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जानकारी के मुताबिक बोलेरो में आग लग जाने की वजह से कार सवार युवक तड़पते हुए दिखाई दिए | लोगों ने किसी तरह बोलेरो सवार युवकों को बाहर निकाला , फिलहाल दोनों गंभीर रूप से घायल हैं |
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कार सवार दोनों युवक गीदम के रहने वाले थे, जो रात में कोडेनार के पास स्थित एक ढाबा में खाना खाने जा रहे थे | युवकों ने देखा की जगदलपुर की तरफ से एक बोलेरो आ रही थी देखते ही देखते अचानक दोनों गाड़ी आपस में टकरा गयी | टक्कर इतनी भीषण थी कि कार और बोलेरो दोनों में आग लग गई | जानकारी के मुताबिक कार सवार दोनों युवक कार में फंसे रह गए थे | घटना के वक्त रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन मिनटों में ही आग ने विकराल रूप ले लिया ,इस वजह से उन्हें बचाया नहीं जा सका | इसके पश्चात मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही पुलिस को घटना की सुचना दी |
जांच में जुटी पुलिस
जांच के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, इतना पता लगा है कि दोनों गीदम के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक घायल और मृतकों की जानकारी में पुलिस जुटी हुई है |
यह भी पढ़ें : CG News : पति –पत्नी सहित दो बच्चों को मारकर दफनाया घर की बाड़ी में
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..


