CG News : रायपुर में फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के ऑफिस पर चला बुलडोजर
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी के मामलों में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के भाठागांव स्थित ऑफिस पर आज बुलडोजर चला. नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह इस अवैध रूप से निर्मित दफ्तर को ध्वस्त कर दिया. यह कार्रवाई प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ सरकार के कड़े रुख को दर्शाती है.
सूदखोरी का अड्डा था अवैध ऑफिस
जानकारी के अनुसार, रोहित तोमर ने यह ऑफिस अपनी पत्नी भावना के नाम पर खोला था, और यहीं से वे सूदखोरी का अवैध कारोबार चलाते थे. रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर, दोनों भाई पिछले दो महीने से फरार चल रहे हैं. रायपुर पुलिस ने इन दोनों हिस्ट्रीशीटर भाइयों का पता बताने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की है. यह मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से संबंधित है.
गृहमंत्री और डिप्टी सीएम ने दी कड़ी चेतावनी
इस मामले पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “कानून से बड़ा कोई नहीं होता, चाहे वह किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के साथ फोटो ही क्यों न खिंचवाए हो। आरोपी तोमर ने कई लोगों को तकलीफ पहुंचाई है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी इस कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,बुलडोजर तो चलेगा. हम विपक्ष में थे तब भी स्पष्ट थे. आज जनसेवा के लिए शासन में हैं तब भी स्पष्ट हैं.
उन्होंने आगे कहा,तब माइक से अपराधियों और आताताइयों को बोलते थे. आज हमारे नगर निगम का बुलडोजर बोलता है. कानून के ऊपर कोई नहीं है, चाहे जितना बड़ा तुर्रम खां हो. तोमर बंधु हों या जिहादी बंधु हों. आतंक का फन फैलाओगे तो फन कुचलने का हुनर भी सरकार को मालूम है.” यह बयान सरकार की अपराध के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति को स्पष्ट करता है.
पत्नी भावना तोमर गिरफ्तार
लगभग 10 दिन पहले, रोहित सिंह तोमर की पत्नी भावना तोमर को रायपुर की पुरानी बस्ती पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस का मानना था कि इससे फरार रोहित और वीरेंद्र का सुराग मिल सकता है.
भावना शुभकामना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की संचालिका थी और कंपनी के नाम से ज़मीन की ख़रीदी-बिक्री करती थी. उस पर आरोप है कि उसने ₹3 लाख की उधारी देकर एक जगुआर कार (लगभग ₹15 लाख कीमत) गिरवी रखी थी. पीड़ित से ₹5 लाख वसूलने के बावजूद, वह ₹10 लाख की और मांग करती रही.
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती की उम्र सीमा घटाने पर भड़के युवा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




