CG News : CG Vyapam में 2.7 लाख उम्मीदवारों की परीक्षा में ड्रेस कोड बना बड़ा मुद्दा
CG News : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) की आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (ABA25) आज प्रदेशभर में शुरू हुई। राजधानी रायपुर में बनाए गए 90 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और अभ्यर्थियों की जांच सख्त दिशा-निर्देशों के तहत की गई।
10:30 बजे के बाद नहीं मिली एंट्री
सुबह 10:30 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार बंद कर दिए गए, जिसके बाद देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं मिल सका। कुछ अभ्यर्थी केवल कुछ मिनट की देरी से पहुंचे थे, फिर भी उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला और वे बाहर ही रह गए।
ड्रेस कोड को लेकर सख्ती, कपड़े बदलने पड़े
कुछ अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड के उल्लंघन के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक युवती को डार्क रंग के कपड़े पहनने पर प्रवेश नहीं मिला। उसने बाजार जाकर हल्के रंग की शर्ट खरीदी, लेकिन लौटते-लौटते 10:32 हो गए और गेट बंद हो चुका था। इसी तरह, कई परीक्षार्थियों से काले रंग के दुपट्टे और बेल्ट उतरवाए गए और उन्हें ड्रेस बदलनी पड़ी।
पहले से जारी थी गाइडलाइन
CG Vyapam ने परीक्षा से पहले ही सख्त गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े और केवल चप्पल पहनकर आने का निर्देश दिया गया था। यह निर्देश बिलासपुर में सामने आए हाईटेक नकल के मामलों को ध्यान में रखते हुए लागू किए गए थे।
नकल रोकने के लिए जैमर और सख्त जांच
राज्य भर में आबकारी आरक्षक के 200 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में करीब 2.7 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। नकल पर लगाम कसने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए, साथ ही अभ्यर्थियों की हैंड मेटल डिटेक्टर से जांच और सघन शारीरिक तलाशी भी की गई। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिसकर्मी ने की। परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने के आधा घंटा पहले तक किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती की उम्र सीमा घटाने पर भड़के युवा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




