CG News : छत्तीसगढ़ के इन संभागों में कमजोर पड़ा मॉनसून
CG News : छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम ने करवट ले ली है। गरज-चमक, तेज हवाओं और बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। दूसरी ओर, सरगुजा संभाग में मध्यम से भारी बारिश का दौर फिलहाल जारी है और अगले एक सप्ताह तक बने रहने की संभावना जताई जा रही है।
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश कम होगी
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। हालांकि इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून द्रोणिका (ट्रफ लाइन) औसत समुद्र तल पर सूरतगढ़, सीकर, ग्वालियर, सिद्धि, डाल्टेनगंज होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। इसके अलावा:
उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। उत्तरी हरियाणा से दक्षिण उत्तर प्रदेश और फिर बंगाल की खाड़ी तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। झारखंड, गाज़ियाबाद और पश्चिम बंगाल के ऊपर भी चक्रवाती प्रभाव देखने को मिल रहा है।
बीते 24 घंटे की बारिश रिपोर्ट
राजधानी रायपुर में आज आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है. बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सरगुजा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हुई है।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को एनएमसी से मिली मान्यता

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..