CG News : छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को एनएमसी से मिली मान्यता
CG News : नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने छत्तीसगढ़ के सभी 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए मान्यता दे दी है। इससे राज्य में MBBS की 1430 सीटों पर दाखिले का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, सीआईएमएस बिलासपुर में पिछले साल की तरह इस बार भी 30 सीटें कम कर दी गई हैं।
रावतपुरा कॉलेज में जीरो ईयर की संभावना
CBI की रेड के बाद रावतपुरा मेडिकल कॉलेज पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस कॉलेज में इस वर्ष “जीरो ईयर” घोषित किया जा सकता है, यानी यहां नए सत्र में कोई भी दाखिला नहीं होगा। अगर ऐसा होता है, तो राज्य की MBBS सीटों की कुल संख्या में सीधे 150 सीटों की कटौती हो जाएगी। पिछले सत्र तक छत्तीसगढ़ में कुल 2130 MBBS सीटें उपलब्ध थीं।
इन कॉलेजों को मिली मंजूरी:
रायपुर,बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा,महासमुंद, अंबिकापुर, राजनांदगांव, दुर्ग, कांकेर, जगदलपुर NMC द्वारा सभी कॉलेजों को नए सत्र के लिए सीट रिनुअल की मंजूरी मिलने से चिकित्सा शिक्षा विभाग को बड़ी राहत मिली है। जून में हुई बैठक में रायपुर को छोड़कर बाकी सभी कॉलेजों को रेड जोन में रखा गया था और सीटें घटाने की चेतावनी भी दी गई थी। हालांकि, सरकारी कॉलेजों के लिए यह चेतावनी महज औपचारिकता के रूप में साबित हुई।
काउंसलिंग शेड्यूल
ऑल इंडिया कोटे की काउंसलिंग: 21 जुलाई से
स्टेट कोटे की काउंसलिंग: 30 जुलाई से 6 अगस्त तक
नया सत्र शुरू: 1 सितंबर से
एडमिशन की अंतिम तिथि: 3 अक्टूबर
इस बार भी चार राउंड की काउंसलिंग होगी, जिसमें अंतिम चरण Stray Vacancy Round होगा।
फैकल्टी की कमी बनी सबसे बड़ी चुनौती
विशेषज्ञों के अनुसार, सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सबसे बड़ी समस्या फैकल्टी की कमी है। इसके बावजूद हर साल कॉलेजों को मान्यता दी जाती रही है। इस बार भी NMC ने तीन महीने में कमियों को दूर करने की शर्त पर मान्यता दी है। यह एक चलन बन चुका है जो हर वर्ष दोहराया जाता है।
राज्य के निदेशक चिकित्सा शिक्षा (DME) डॉ. यूएस पैकरा ने जानकारी दी कि सभी 10 सरकारी कॉलेजों को सत्र 2025-26 के लिए मान्यता मिल गई है। NMC द्वारा सुझाई गई कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। स्टेट काउंसलिंग का विस्तृत शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़े : CG News : छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली उजागर
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..




