CG News : नक्सलवाद पर कड़ा रुख, “बीजिंग से बस्तर तक” विषय पर टाउनहॉल में अहम चर्चा
CG News : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई जारी है। जंगलों में चुनौतीपूर्ण हालातों के बावजूद कई कुख्यात नक्सलियों को ढेर किया गया है। इस मुद्दे को लेकर आज जगदलपुर के टाउनहॉल में “नक्सलवाद के विद्रूप चेहरे: बीजिंग से बस्तर तक” विषय पर एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा, फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन सहित कई वरिष्ठ वक्ताओं ने भाग लिया।
विजय शर्मा ने कहा, “माओवाद का असली चेहरा बीजिंग से शुरू हुआ, जिसने अब बस्तर को अपनी गिरफ्त में लिया है। माओवादी आदिवासियों को निशाना बनाकर आईईडी व हथियारों से हमला कर रहे हैं। कई निर्दोष लोगों की जानें जा चुकी हैं।”
उन्होंने बताया कि 4 जून को ही बीजिंग में लोकतंत्र की मांग करने वाले करीब 10,000 लोगों को टैंकों से कुचला गया था। “यह वही माओवादी विचारधारा है जो अब छत्तीसगढ़ में त्रासदी का कारण बन रही है।”
सुकमा में नक्सलवाद को करारा झटका, 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
शांति वार्ता पर बोले डिप्टी सीएम
तेलंगाना में कांग्रेस नेताओं द्वारा नक्सलियों से शांति वार्ता की कोशिशों पर प्रतिक्रिया देते हुए विजय शर्मा ने कहा,
“जो नेता तब गायब थे जब गांव जलाए गए, नेता और आम लोग मारे गए, उन्होंने कभी बयान नहीं दिया, अब वार्ता की बात करते हैं – उन पर भरोसा करना मुश्किल है। हां, यदि नक्सली खुद वार्ता को तैयार हों, तो सरकार बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यह किसी राजनीतिक दल की पहल पर नहीं हो सकता।”
स्कूल युक्तियुक्तकरण पर सरकार की सफाई:
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्कूलों के युक्तियुक्तकरण पर उठ रहे सवालों पर भी उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा,
“युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूल बंद नहीं हो रहे हैं, बल्कि दो स्कूलों को मर्ज कर एक किया जा रहा है। जहां शिक्षकों की कमी है, वहां अतिरिक्त शिक्षकों को भेजा जा रहा है। इससे शिक्षा व्यवस्था और बेहतर होगी।”
यह भी पढ़े : CG news : कवर्धा पुलिस को साइबर ठगी के बड़े रैकेट में सफलता, 1.5 करोड़ का ट्रांजैक्शन उजागर
