CG News : महाकाल के दर पर पहुँचे छत्तीसगढ़ के वन मंत्री
CG News : छत्तीसगढ़ के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने मंगलवार को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकालेश्वर के दर्शन किए। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर ध्यान लगाया और परंपरागत विधि से पूजन-अर्चन कर पूरे देश के सुख-शांति की कामना की।
परंपरागत पूजा और ध्यान
मंत्री कश्यप ने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह के दर्शन किए और विधिपूर्वक पूजा संपन्न की। उन्होंने कहा कि यह अनुभव अत्यंत आध्यात्मिक और शांति प्रदान करने वाला था। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ सहित देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की।
मंदिर परिसर का अवलोकन और व्यवस्थाओं की सराहना
दर्शन के बाद मंत्री ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं की खुले दिल से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन और महाकाल मंदिर का कायाकल्प हो चुका है और यह कार्य मध्यप्रदेश सरकार के दूरदर्शी प्रयासों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के संरक्षण के कारण संभव हो पाया है।
मीडिया से बातचीत
मीडिया से चर्चा में केदार कश्यप ने कहा:
“महाकालेश्वर का दर्शन अपने आप में अद्भुत है। यह हमारे जीवन का आध्यात्मिक केंद्र बिंदु है। उज्जैन का जो विकास और सौंदर्यीकरण हुआ है, वह देखने लायक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अगुवाई में सनातन संस्कृति का वैश्विक गौरव बढ़ा है।”
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार को बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में अधिक से अधिक श्रद्धालु यहां आकर इस दिव्यता का अनुभव करें।
यह भी पढ़े : CG News : बलरामपुर में आरक्षक की हत्या पर सीएम साय सख्त, छत्तीसगढ़ को PM आवास योजना की बड़ी सौगात



