CG News : रायपुर की युवती के विवादित पोस्ट से उपजा बवाल, देशद्रोह के आरोपों के बीच मांगी माफी
CG News : राजधानी रायपुर में एक युवती लूजिना खान के इंस्टाग्राम पर डाला गया एक विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इसके बाद मामला तूल पकड़ गया। लूजिना ने भारतीय सेना के हालिया ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए थे, को लेकर सवाल उठाए। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि इस ऑपरेशन के जरिए “वाह-वाही के लिए मासूम बच्चों का कत्ल किया गया” और उन्होंने यह भी कहा कि “ऐसे लोगों को वह हीरो नहीं मानती।”
लूजिना खान के पोस्ट पर बवाल
यह पोस्ट जैसे ही वायरल हुआ, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठनों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लूजिना पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। इन संगठनों का कहना है कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में साहसिक कार्रवाई की और इस पर प्रश्नचिह्न लगाना सेना के पराक्रम और बलिदान का अपमान है।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा ने बयान दिया कि यह अत्यंत दुखद है कि जब भारतीय सेना हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए शत्रु के ठिकानों पर सटीक और साहसी हमला करती है, तो कोई नागरिक यह कहे कि वह ‘वाहवाही’ के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि युवती का यह कृत्य “देशद्रोह की श्रेणी” में आता है और ऐसे लोगों के खिलाफ उदाहरण स्थापित करने वाली कार्रवाई आवश्यक है।
सेना विरोधी पोस्ट, युवती ने मांगी माफी
विवाद गहराने और विरोध बढ़ने के बाद लूजिना खान ने सोशल मीडिया पर एक माफीनामा पोस्ट किया। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना की बहादुरी पर मुझे गर्व है। मुझसे बेख़याली और धोखे से एक पोस्ट हो गया था, जिसे दोबारा पढ़ने पर मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ। मैंने वह पोस्ट तत्काल हटा दी थी। अगर मेरी उस पोस्ट से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो मैं दिल से क्षमा मांगती हूं। मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है और भारतीय सेना पर भी।”
इस पूरे प्रकरण से एक बार फिर यह स्पष्ट हो गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए विचारों की जिम्मेदारी गंभीर होती है, और राष्ट्रीय सुरक्षा या सेना जैसे संवेदनशील मुद्दों पर किसी भी प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी सामाजिक और कानूनी स्तर पर भारी पड़ सकती
यह भी पढ़े : CG News : होली क्रॉस इंग्लिश मीडियम स्कूल धूमधाम से मनाया गया वार्षिक खेल दिवस
