CG News : CG News : जेब में रखे मोबाइल में अचानक लगी आग, युवक की हालत गंभीर
CG News : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ नाबालिग की जेब में रखा मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया, ब्लास्ट के बाद 15 वर्षीय नाबालिक बेहोश हो गया फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाबालिग की हालत स्थिर बताई जा रही है, नाबालिक ने मामा ने बताया की वह ओडिशा से रायगढ़ प्रोग्राम करने के सिलसिले में आए थे.
मोबाइल से अचानक निकलने लगा धुआं
जानकारी के अनुसार दशहरे के बाद रायगढ़ में दुर्गा विसर्जन की झांकी के लिए बाजे वाली टीम ओडिशा से बुलवाई गई थी. आज सुबह उमाकांत का नाबालिग भांजे ने अपनी जेब में MI का फ़ोन रखा हुआ था जिससे अचानक धुआं निकलने लगा फिर मोबाइल ब्लास्ट हो गया, जिससे नाबालिग का पेंट जल गया वही हाथ की ऊँगली में भी चोट लगी है. मोबाइल ब्लास्ट के धुएं से नाबालिग बेहोश हो गया फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मामा ने दी पूरी जानकारी
घटना को लेकर नाबालिग के मामा उमाकांत सोना ने बताया कि,वह ओडिशा से प्रोग्राम करने रायगढ़ आए थे. वही आते वक़्त उनके भांजे ने उन्हें घूमाने ले जाने को कहा तो वे उसे घूमाने लेकर आए. आज सुबह ही भांजे का मोबाइल उसकी जेब में ऑटोमेटिक गर्म होकर फट गया.
मोबाइल फटने पर बरते सावधानी
जब भी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल ना कर रहे हो तो उसे एयरप्लेन मोड पर रखे, वही अगर चार्जिंग, प्रोसेसर या बैटरी अगर जल्दी गरम हो जाता है तो ये फ़ोन को नुकसान पहुंचा सकता है. कभी भी अपने फ़ोन को 100 % चार्ज नहीं रखना चाहिए इसी के साथ अगर बैटरी डैमेज हो जाए तो उसे तुरंत बदल ले.