MP News : दुनिया का सबसे गरीब परिवार MP में, इनकम सर्टिफिकेट है सबूत
MP News : मध्य प्रदेश: महंगाई के इस जमाने में एक व्यक्ती को अपनी आम जरूरते पूरी करने के लिए कम से कम 10 से 15 हजार रुपये महिने की आवश्यकता तो पढ़ती ही है.
आइए आपको मिलवाते है एक ऐसे परिवार से जिसकी सालाना आय मात्र 2 रुपये है और इसका सबूत प्रशासन द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र है जिस पर खुद बंडा के तहसीलदार द्वारा साइन किया गया है.
जानिए पूरी कहानी
सागर जिले के बंडा तहसील के घोघेरा गाँव में रहने वाले बलराम चढ़ार ने आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था जो इसी साल 8 जनवरी को जारी हुआ है.
बलराम ने बताया की उन्होंने ऑनलाइन आवेदन करवाते समय 40 हजार रूपये सालाना आय लिखवाई थी, लेकिन तहसील के बाबू ने इसे मात्र 2 रूपये अंकित कर दिया और तहसीलदार ने ध्यान न देते हुए इस पर हस्ताक्षर भी कर दिए.
बेटे को नहीं मिली स्कॉलरशिप
अब तहसीलदार की इस गलती का नतीजा बेचारे गरीब बलराम को भुगतना पढ़ रहा है. तहसीलदार की इस लापरवाही की वजह से उसके बेटे सौरभ को स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही. जब-जब सौरभ आवेदन करता है तब-तब गलत आय प्रमाण पत्र कह कर उसे ख़ारिज कर दिया जाता है.
मौजूदा तहसीलदार कर रहे है जांच
बता दे की बंडा के मौजूदा तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान का यह कहना है की ये उनकी पदस्थापना से पहले का मामला है. ऐसा प्रमाण पत्र कैसे जारी किया जा सकता है, फ़िलहाल वे इसकी जाँच करा रहे है.
महेंद्र चौहान ने कहा की पत्र का सुधार कर नया संशोधित प्रमाण पत्र जल्द जारी किया जाएगा और जब तक ये जारी नहीं किया जाता तब तक दुनिया के सबसे गरीब परिवार होने का रिकॉर्ड बलराम चढ़ार का ही बना रहेगा.