Breaking News : यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से जा टकराई मौके पर ड्राइवर की मौत
Breaking News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीर्थ यात्रियों से भरी बस शनिवार की देर रात हाईवे के किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई, हादसे में बस के ड्राइवर की स्पॉट पर ही मौत हो गई,
वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी, जैसे ही आसपास के लोगो को इसकी जानकारी लगी तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस के जवानों ने घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सरगांव और बिल्हा के अस्पताल भेजा गया, प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को घर भेज दिया जायेगा, पुलिस के द्वारा भी पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है,
हिर्री थाना प्रभारी किशोर केवट द्वारा बताया गया की रायपुर जिले के अलग-अलग गांव से तीर्थ यात्री बिहार की ओर गया गए थे वहां पर पितृपक्ष पर किए जाने वाले पूजा के पश्चात तीर्थ यात्री अपने घरों के लिए वापस लौट रहे थे,
दो बसों में यात्री सवार थे, दूसरी बस का ड्राइवर हाईवे किनारे खड़े एक ट्रेलर से जा टकराया, ड्राइवर ने ट्रेलर को नहीं देखा और गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर पाया और बड़ा हादसा हो गया, तेज रफ्तार बस सीधे जाकर ट्रेवल के पीछे टकरा गई,
यात्रियों को दूसरी बस की सहायता से रायपुर भेजा गया, तो कई यात्रियों ने खुद के बहन को वहीं पर मंगा कर अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए, इधर पुलिस ने ड्राइवर के शव को कब्जे में लिया है,
और उसकी सूचना को आज सुबह परिजनों को दे दी गई है रविवार की सुबह-स्वजन वहाँ पहुंचे, उनकी मौजूदगी में शव का पांच नाम तैयार किया गया.
यह भी पढ़े : Dhar News : बिजली का तार गिरने से दो छात्रों की मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..