CG News : पासपोर्ट के लिए नहीं जाना पड़ेगा रायपुर नया कार्यालय यहां खुला
CG News : छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में शनिवार को देश का 442व पासपोर्ट कार्यालय शुरू हुआ है, रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्गा राजनांदगांव और कांकेर के बाद प्रदेश का दसवां पासपोर्ट कार्यालय जगदलपुर सुरु किया गया है,
अब बस्तर के लोगों को अपने पासपोर्ट बनवाने के लिए ,रायपुर की ओर नहीं भागना पड़ेगा, क्योंकि अब जगदलपुर में ही पासपोर्ट कार्यालय शुरू हुआ है, यही पासपोर्ट तैयार किया जायेगा,
बस्तर के सांसद महेश कश्यप और विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पासपोर्ट अधिकारी डॉक्टर K J श्रीनिवास की मौजूदगी में इस पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया गया,
इस दौरान जगदलपुर के प्रीतम कुमार को नया पासपोर्ट बना कर दिया गया, पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि सोमवार से शुरू होगी,
बताया जा रहा है की शुरुआत में प्रतिदिन 45 लोगों के पासपोर्ट के लिए आवेदन लिए जाएंगे, डाक विभाग के कर्मचारियों को इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है,
कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद महेश कश्यप कहा कि पासपोर्ट कार्यालय से बस्तर के लिए पूरी दुनिया का द्वार खुलेगा, और अब बस्तर की व्यापारी, मजदूर, विद्यार्थी सब अपने काम के लिए विदेश जा सकेंगे.
यह भी पढ़े IND vs BAN : चौथे दिन बांग्लादेश को परास्त कर सीरीज में भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..