CG News : प्रदेश स्तर के मवेशी तस्कर का हुआ भंडाफोड़
CG News : छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है, इसी बीच राजनांदगांव के थाना सिटी कोतवाली और साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की गई है,
इनमें पांच अन्तर्राज्यीय मवेशी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, आरोपियों के कब्जे से 35 मवेशी, एक आयसर ट्रक, एक कार और पांच मोबाइल फोन पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है, तस्करी में जप्त की गयी सामग्री की कीमत 31 लख रुपए बताई जा रही है,
पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है, कि उन्हें अपने मुखबिर से सूचना मिली थी, कि दुर्ग भिलाई से आयशर ट्रक में अवैध रूप से मवेशी को भरकर दूसरे प्रदेश यानि की नागपुर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है,
और ट्रक के अंगे अंगे एक कार रास्ता क्लियर कर रही है,सुचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए CIT बायपास में नाकाबंदी की, और रात गरीब 3:00 बजे ट्रक और कार को रोककर जांच करने पर ट्रक में 35 गौवंस मिले, जिन्हें बिना किसी चारा पानी के और ट्रक में ठूस कर भरा गया था,
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश सुधाकर सिंगोले, मोहम्मद सफाकत, राजू पाल, इंद्रजीत डहरिया, और शैलेंद्र भारती, के रूप में की गई है, सभी आरोपी महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के रहने वाले है, पूछताछ में आरोपियों के द्वारा बताया गया की कुम्हारी दुर्ग से महाराष्ट्र ले जाने की बात स्वीकार की गई,
मगर इन आरोपियों के पास मवेशियों के ले जाने के लिए परिवहन का कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं था, इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज किया गया, और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े IND vs BAN : चौथे दिन बांग्लादेश को परास्त कर सीरीज में भारत ने बनाई 1-0 की बढ़त
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..