CG News : नकली तंबाकू बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा
CG News : छत्तीसगढ़ की तखतपुर पुलिस ने नकली तम्बाकू बेचने वाले गिरोह पर कार्यवाही की है, इस कार्यवाही में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक बिलासपुर निवासी आकाश मोटवानी है,
दूसरा दीपक आहूजा और तीसरा कोरबा निवासी अंकुश हंसराजानी शामिल है, पुलिस ने इसमें लगभग 70 बोरी नकली तम्बाकू को जप्त किया है, जोकि लाखों रुपए की तंबाकू बताई जरी है,और यह मार्केट में बिकने के लिए तैयार थी,
बता दे की मार्केट तंबाकू की डिमांड बढ़ रही है, और इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए और इस डिमांड की स्थिति का फायदा उठाते हुए, इन आरोपियों के द्वारा नकली तंबाकू को पिछले लंबे समय से तैयार किया जा रहा था,
\ये आरोपी तंबाकू में अमानक पदार्थ मिलाकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे, इस गिरोह के द्वारा बाजार में नकली तंबाकू सामने लाई गई, जो दिखने में बिल्कुल असली तंबाकू के भांति ही नजर आती थी, हालांकि बाजार में तंबाकू की खपत और असली कंपनी की सप्लाई ने इस नकली गिरोह के द्वारा किए जा रहे तस्करी का भंडाफोड़ किया है,
पुलिस के द्वारा बताया गया कि की ये गिरोह मेघना तंबाकू कंपनी के नाम से नकली उत्पाद करके नकली तंबाकू बाजार में सप्लाई कर रहे थे, जब मेघा कंपनी के मालिक को इस फर्जी तरीके से नकली तंबाकू उनके नाम से बेचे जाने की भनक लगी,
तो उन्होंने तखतपुर थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू करदी, थाना प्रभारी के द्वारा आरोपियों के ठिकाने का पता लगाने के लिए एक टीम गठित की गई और इसके बाद इस नकली तंबाकू के गिरोह को पकड़ा गया और पुलिस के द्वारा इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के घरों में छापामार कार्रवाई की गई, और वहीं से नकली तंबाकू के लगभग 70 बोरी और तंबाकू पैकिंग करने वाली मशीन जप्त की गई है,
इस दौरान पुलिस ने तंबाकू फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले उपरण भी उनके घर से जप्त किया हैं, गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके और उन पर भी कार्यवाही की जा सके.
यह भी पढ़े : CG News : कट्टे की नोक पर नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..