CG News : दुनिया के भयानक रेगिस्तान में भिलाई के इंजीनियर की भूख प्यास से मौत
CG News : दुनिया का सबसे खतरनाक रेगिस्तान माने जाने वाला रूब अल खाली में भटकने के कारण भिलाई के इंजीनियर की रेगिस्तान में ही मौत हो गई, रेगिस्तान में उसकी गाड़ी का जीपीएस सिस्टम फेल हो गया,
यहां तक की मोबाइल ने भी काम करना पूरी तरह से बंद कर दिया, दुनिया के सबसे भयानक रेगिस्तान में जिसकी मौत हुई है उसका नाम शहजाद है, और उसके साथ एक सहकर्मी की भी मौत हो गई है,
मिली जानकारी के मुताबिक शहजाद खान मूलता हैदराबाद का रहने वाला था, भिलाई के सेक्टर-7 में भी उसका परिवार रहता है, शहजाद सऊदी अरब की एक टेलीकम्युनिकेशन कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्य करता था,
बीते 7 सालों से उसकी इस कंपनी में बतौर इंजीनियर के पद पर नौकरी लगी थी, तब से वह सऊदी अरब में ही रहा करता था,
दुनिया का भयानक रेगिस्तान
शहजाद के चाचा अमनउल्लाह के द्वारा बताया गया की कंपनी ने 19 अगस्त को उसे सर्वे के लिए दम्मान से कुछ दूर आगे में भेजा था, शहजाद के साथ उसका एक सहकर्मी भी गया हुआ था, पूरा इलाका दुनिया के सबसे खतरनाक रेगिस्तान रुब अल खाली से चारों ओर से घिरा हुआ है,
इस रेगिस्तान में अचानक तूफान आया और शहजाद और उसका साथ जो सहकर्मी था, वह इस तूफान में भटक गए, इस दौरान उनकी कर का जीपीएस सिस्टम भी पूरी तरह से फेल हो गया, और साथ ही मोबाइल का नेटवर्क भी गायब हो गया, शहजाद ने संपर्क करने की बहुत कोशिश की, मगर उसका संपर्क किसी से नहीं हो पाया,
हेलीकॉप्टर से मिली शहजाद की लाश
20 अगस्त को जब शहजाद का कुछ अता पता नहीं चला, तब टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ने सऊदी सरकार से इस सिलसिले में मदद मांगी, सरकार के द्वारा हेलीकॉप्टर की सहायता उपलब्ध कराई और शहजाद को खोजना शुरू किया तीन दिन बाद शहजाद तथा उसके दोस्त की लाश मिली, जिसे सऊदी सरकार ने भारत भिजवा दिया है,
यह भी पढ़े : CG News : जानिए विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा का क्या है प्लान
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..