Gwalior: हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर बाढ़ में फंसे लोगों होगा रेस्क्यू
Gwalior: मध्य प्रदेश में इन दोनों बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बारिश के कारण अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है. बारिश की चपेट में आने वालों शहरों की सूची में प्रदेश के ग्वालियर का नाम भी शामिल है. ग्वालियर में भारी बारिश के चलते-चल भर आओ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, इसी जल भराव के बीच इलाकों में लोग फंसे हुए हैं. इसलिए लोगों को सही सलामत रेस्क्यू कर बचाने के लिए हैदराबाद से एनडीआरएफ का एक दल ग्वालियर पहुंच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के डबरा तहसील और उसके अंतर्गत आने वाले ग्राम सेंकरा में चारों तरफ जल भराव की स्थिति उत्पन्न होगई है, इसमें कई लोग फंसे हुए हैं.ऐसे में फंसे हुए लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा एयरलिफ्ट कर सही सलामत निकाला जाएगा. इन्हें बचाने के लिए हैदराबाद से वायु सेना का विशेष विमान समेत एनडीआरएफ की 60 सदस्यीय टीम ग्वालियर आ गई है. कल से यह टीम डबरा और सकरा में फंसे हुए लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थान में पहुंचाने का कार्य शुरू करेगी.
Author: Rishi Raj Shukla
ऋषि राज शुक्ला पत्रकारिता विद्यार्थी महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, राजनीति, फिल्म, खेल तथा तत्कालीन मुद्दों में खबर लिखने में विशेष रुचि.