CG News : छत्तीसगढ़ के साढ़े 5 लाख लोग को मिलेगा अपने सपनों का घर
CG News : छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास के लिए 5 लाख 50 हजार हितग्राहियों को 15 सितंबर को आवास की पहली किश्त प्रधानमंत्री के द्वारा जारी की जाएगी , देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड से सीधे सिंगल क्लिक के माध्यम से आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में राशि जारी करेंगे, साथ ही आवास प्लस 2024 एप्लीकेशन का प्रारंभ किया जाएगा,
इससे वो लोंग भी आवेदन कर सकेगे जिनके बस खुद का घर भी है, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के द्वारा बताया गया की 15 सितंबर को इंडोर स्टेडियम में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आरम्भ किया जायेगा
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे, कार्यक्रम को प्रदेश के मुखिया विष्णु देव भी संबोधित करेंगे, प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद से करीब 1 लाख 96 हजार नए पीएम आवास का निर्माण संपन्न हो चुका है, जिनका गृह प्रवेश भी 15 सितंबर को किया जाना है, केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 8 लाख 46,931 आवास स्वीकृत किए गए हैं,
प्रतिमाह 1 लाख आवास
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मोदी की गारंटी के अनुरूप 1,96,000 प्रधानमंत्री आवास तैयार किए गए हैं, पिछली सरकार में एक महीने में 2000 आवास बनाए जाते थे,
लेकिन भाजपा सरकार के राज में 25,000 आवास तैयार हो रहे है, आने वाले चार-पांच महीना में प्रतिमाह करीब 1 लाख से अधिक आवास बनाए जाएंगे.
यह भी पढ़े : CG News : झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन की उदासीनता

Author: Safeek khan
I create real art through my articles..