CG News : मवेशियों को बचाने के चक्कर में भिड़ी कारे बाल बाल बची जान
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़कों पर मवेशियों की वजह से आए दोनों हादसे होते रहते हैं, ताजा मामले में मवेशियों के वजह से दो कार आपस में भीड़ गयी और दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है,
प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा बताया गया है यह घटना शनिवार दोपहर 3:30 बजे की है, एक कार रेलवे स्टेशन की ओर से एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी और इसी बीच सड़क पर कुछ मवेशिय सामने से आ गयी और चालक ने अपनी कर को नियंत्रण में लाने के लिए ब्रेक लगाया लेकिन गाड़ी नहीं रोक पाया वही पीछे से आ रही एक और कार ने पीछे से सामने वाली कर को टक्कर मारी,
जिससे एयरपोर्ट की ओर जाने वाली कर और मवेशियों से टकराकर सड़क के किनारे जाकर नाले में घुस गई, वही जिस कार्य ने टक्कर मारी उसका भी सामने का पूरा हिस्सा और जिस गाड़ी को टक्कर मारी उसके पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है,
हालांकि इस पूरी घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन एक गोवंश की मौत जरूर हुई है, इसके बाद पेट्रोलिंग की टीम के द्वारा सड़क से किनारे गाडियों को लाया गया, और एक गाड़ी को क्रेन की सहायता से थाने ले जाया गया, थाने में दोनों चालकों का बयान दर्द कर लिया गया,
80 की रफ्तार में कार
एक्सप्रेस वे के लिए बनाए गए नियमों के हिसाब से स्पीड लिमिट 80 किलोमीटर प्रति घंटे की है लेकिन यहां मवेशियों की वजह से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे में अवैध तरीके से रास्ते भी बनाये गये है जोकि दुर्घटना का कारण बनते हैं.
यह भी पढ़े : CG News : गणेश चतुर्थी पर दो पक्षों में विवाद तीन भाइयों की हत्या
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..