CG News : महिला को खाट पर बिठाकर उफनती नदी पार कराया
CG News : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुनियादी सुविधाओं को पाने के लिए अभी भी वह के लोग राह ताक रहे है, बारिश के मौसम में तेज बारिश के कारण नदी नाले तूफान पर आ जाते हैं, जिसके कारण वहां मौजूद ग्रामीण वासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है,
बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के अंदरुनी गांव मारुड़बाका से ऐसा ही दृश्य सामने आया है, यहां मारुड़बाका का गांव में एक 37 साल की महिला जोगी पोडियामी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया और उसे उल्टी आना और दस्त लगना शुरू हो गया,
महिला की हालत काफी ज्यादा गंभीर हो गई, उसे तत्काल चिकित्सा सहायता की आवश्यकता पड़ी, महिला की जान बचाने के लिए उसके पति ने गांव के लोगों को मदद के लिए बुलाया, गांव के युवाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर उफनती हुई नदी के बीच महिला को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का प्रयास किया,
उन्होंने एक रस्सी की सहायता ली और महिला को खाट पर बैठाया और फिर नाला पार कराया, इसके बाद लगभग 20 से 22 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर उस महिला को गलगम तक पहुंचा, तब जाकर यहां से उसे 108 एंबुलेंस की सहायता प्राप्त हुई,
हलाकि जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था, वहां के चिकित्सकों ने बताया कि मारुड़बाका एक संवेदनशील और अंदरूनी गांव है, यहां तक एंबुलेंस का पहुंच पाना काफी मुश्किल होता है, महिला ने जिस चीज का सेवन किया उसके वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे अब बीजापुर रिफेर किया गया है.
यह भी पढ़े : Bangladesh : बांग्लादेश में अब हिंदुओं से छीनी जा रही नौकरियां
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..