CG News : तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से गिरा
CG News : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम पंचायत दौराभाटा पाली दीपका मुख्य मार्ग पर देर रात सीमेंट से लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया और इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई,
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी, जिस कारण यह दुर्घटना का शिकार हो गया, वही पल पर रेलिंग और सांकेतिक बोर्ड भी नहीं लगा था, जिससे कि यह पता चले कि यहां पास कोई पल है,
इसी कारण से ट्रक ड्राइवर यह नहीं समझ पाया कि आगे कोई पुलिया है, और ट्रक की रफ्तार तेज होने के वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे जा गिरा, आपको बता दे की इस पुल पर इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है, और उन घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं,
हाल ही में तेज बारिश होने के कारण पुल के ऊपर से पानी जा रहा था, एक युवा के इस पुल को पार कर रहा था, उसे इसका अंदाजा नहीं हुआ और वह बह गया, और कुछ दिनों पहले पुल पर एक ट्रक चालक की दुर्घटना हुई जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी,
रेलिंग और सांकेतिक बोर्ड की मांग
लगातार इस पुल में हादसे होते रहते हैं, इतने हादसों पर स्थानीय लोगों ने पुल पर रेलिंग और सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग की, मगर बावजूद उसके अभी तक इस पुल के ऊपर ना ही किसी भी तरह की रेलिंग लगी है, और ना ही किसी तरह का सांकेतिक बोर्ड लगा है, जिससे पता चले कि आगे कोई पुल है, इन दोनों चीज ना होने के कारण आगे भी ऐसी घटनाएं घटित होती रहेंगी.
यह भी पढ़े : Paralympics Games Paris 2024 : पेरिस पैरालंपिक्स में भारत को मिला ब्रांच मेडल
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..