CG News : डांट से बचने के लिए एसिड अटैक की झूठी कहानी गढ़ी
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में 15 साल के बच्चों पर ऐसीड अटैक की पूरी कहानी ही झूठी निकली, मामला डीटी नगर थाना इलाके का है, यहाँ एक बच्चे कम द्वारा फर्जी रिपोर्ट तैयार की गई, बच्चे ने अपने मां-बाप को यह रिपोर्ट दिखाई ताकि मां बाप से डांटे नहीं पढ़े, माता-पिता की गैर मौजूदगी में बच्चे ने फायदा उठाया और गैस चूल्हा से खुद को जला लिया और फिर एसिड अटैक की कहानी बनाई,
यह पूरी कहानी बच्चे के द्वारा इसलिए रची गई थी, जिससे मां-बाप के फटकार से बच सके, बच्चे ने छोटे भाई को साथ में लेकर यह पूरी कहानी गाड़ी थी, लेकिन जब छोटे भाई से पुलिस ने पूछताछ तो सारी सच्चाई छोटे भाई ने उगल दी, तब जाकर फर्जी रिपोर्ट का भी सच सामने आया, बच्चे के द्वारा एसिड अटैक की योजना मोबाइल में वीडियो देखकर के बनायीं गई थी, इस पूरे मामले की पुष्टि पुलिस अधिकारियों के द्वारा की गई है,
बीजेपी 1 सितंबर से चलाएगी सदस्यता अभियान,अमित शाह बोले पार्टी की विचारधारा को कोने-कोने में पहुंचाएं
क्या था पूरा मामला
दरअसल घटना शनिवार की है, छत्तीसगढ़ के रायपुर के डीडी नगर इलाके के सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा में शनिवार दोपहर एक बच्चे के द्वारा अपने भाई के साथ मिलकर यर्क झूटी कहानी रची गई, जिसमे बाइक सवार दो अज्ञात युवको के द्वारा बच्चे पर ज्वलनशील पाउडर फेकने की झूठी कहानी तैयार की गई, इस घटना में उसका चेहरा बुरी तरीके से चल गया उसे एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया
डीडी नगर पुलिस ने बताया कि सत्यम विहार कॉलोनी गणेश मंदिर के पीछे रायपुरा निवासी टीकम देवांगन जिसकी उम्र 38 वर्ष की है, और यह गाड़ियों का मैकेनिक है, शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे इनका बेटा कल्प देवांगन अपने छोटे भाई नवनीत के साथ दोस्त के घर खेलने के लिए जा रहा था,
लड़के ने बताया कि शिवम एजुकेशनल एकेडमी स्कूल के पास जैसे ही दोनों भाई पहुंचे तो चंगोराभाठा की तरफ से एक बाइक मैं दो युवक सवार होकर आए और पास में रुके बाइक के पीछे जो युवक बैठा था उसने भरे और गुलाबी रंग का ज्वलनशील केमिकल पाउडर चेहरे पर फेंक दिया, जिस कारण उसके सिर और आंख की नीचे का हिस्सा जल गया और वहां से बाइक सवार भाग निकली
पुलिस के द्वारा जब कड़ाई से इस पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला की बच्चे के ऊपर कोई एसिड अटैक नहीं हुआ बल्कि उसने खुद गैस चूल्हे से अपना चेहरा जलाया है, नवनीत ने बताया कि मम्मी पापा की डांट से बचने के लिए भाई के द्वारा यह झूठी कहानी गड़ी गई, और यह बात किसी को नहीं बताने के लिए भी कहा गया.
यह भोई पढ़े : CG Fraud : पार्टनरशिप के लालच में आया युवक हुई 69 लाख की ठगी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..