CG Raid : EOW ACB की छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्यवाही
CG Raid : आर्थिक अपराध शाखा और एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा छत्तीसगढ़ में आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस अधिकारी रानू साहू और समीर बिश्नोई और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया के छत्तीसगढ़ राजस्थान और झारखंड में स्थित 19 ठिकानों पर आर्थिक अपराध शाखा और एंटी करप्सन ब्यूरो के द्वारा शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए,
सभी ठिकानो पर छापा मार कार्रवाई की गई, छत्तीसगढ़ से निलंबित आईएएस ओफ्फिसर समीर बिश्नोई के राजस्थान में अनूपगढ़ स्थित ससुराल पर भी छापा मर कार्यवाही की गयी है यहाँ समीर के साला का परिवार रहता है,
इन तीनों अधिकारियों समीर बिश्नोई, सौम्य चौरसिया, रानू साहू पर वर्तमान में कोयला घोटाले का मामला दर्ज है और इस मामले में रायपुर स्थित सेंट्रल जेल में ये तीन अधिकारी बंद है, और उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो में आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज है,
एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई और रायगढ़ में तथा दूसरे प्रदेश झारखंड और राजस्थान में भी उनकी संपत्ति पर छापा मार कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़े : CG News : 2 साल बाद चावल घोटाले में खाद्य विभाग की कार्यवाही
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..