CG News : ई-चालान आए तो बीना जाँच तुरंत क्लिक न करें
CG News : लगातार साइबर फ्रॉड अपने पैर अब काफी तेजी से पसार रहा है, और आम लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने के लिए अलग-अलग हथकंडे का अपना आता है, कभी खुद ही पुलिस अफसर बन आपको फोन लगते है, और कहता है कि आपके बेटे ने अपराध किया है, जल्दी से पैसे दो तो मैं तुम्हारे लड़के को छोडूंगा, तो कभी सीधे मंत्री बन जाते हैं और पैसो की मांग करते हैं,
ऐसे में काफी मुश्किल हो जाता है, की आम आदमी खुद को ठगी का शिकार होने से बचा पाए, आपको बता दें कि अब ठगों ने एक नया रास्ता खोज लिया है, वह आपके मोबाइल में एक मैसेज भेजते हैं, जो की कुछ ई-चालान की तरह नजर आता है,
आपको लगता है कि मैं तो कोई सिग्नल नहीं तोड़ा और नहीं कोई नियम का उल्लंघन नहीं किया है, तो यह चलन किस चीज का है और आप उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं,
और यहीं पर आपके साथ फ्रॉड हो जाता है, ताजा मामले में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से ई-चालान संबंधित कई मामले सामने आए, जिसमें आम लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया है,
कैसे पहचान करें
आपको बता दें कि ई चालान का मैसेज ट्रैफिक विभाग के इंटीग्रेटेड कमान और कंट्रोल सेंट्रल के द्वारा भेजा जाता है, मगर अब साइबर ठग भी ऐसे ही ई-चालान की लिंक बनाकर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं,यदि आपको भी ई-चालान मिले तो सबसे पहले आपको यह कार्य करने चाहिए,
कोई भी ई-चालान मिलने पर सबसे पहले लिंक को ठीक से देखें,
यदि आपके पास जो लिंक आई है, उसमें gov.in दिखाई देता है, तो ही लिंक क्लिक करें, वरना लिंक से दूरी बना ले वरना आपके साथ फ्रॉड हो सकता है,
अगर gov.in है तो क्लिक कर बिना किसी जोखिम के ऑनलाइन चालान भर सकेंगे,
यदि आपको फिर भी कोई शंका है तो आप अपने पास के थाने में जाइए और वहां इस चलन की पुष्टि कर सकते हैं,
असली और नकली ई चालान को आम लोग आसानी से नही पहचान सकते है क्युकी इसमें बहुत कम फर्क होता है,
यह भी पढ़े : CG News : श्रद्धालुओं से भरा पिकअप वाहन पलटा एक बच्ची की मौत
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..