CG Rail : बिलासपुर स्टेशन का विस्तार 2 नए प्लेटफ़ॉर्म जल्द
CG Rail : जोनल स्टेशन में प्लेटफ़ॉर्म की कमी से ट्रेनों के पहिए में जो रोक लग जाया करती थी वह अब नहीं लगेगी, और ट्रेन निरंतर चलती रहेगी, रेल प्रशासन के द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन में दो नए प्लेटफ़ॉर्म तैयार किए जा रहे हैं,
प्लेटफ़ॉर्म का काम आधा हो चूका है,एक से दुसरे प्लेटफ़ॉर्म पर यात्रियों के उतरने के लिए रैम्प भी तैयार किया जा रहा है, इसका भी काम आधा हो चुका है,
जैसे ही पूरा कार्य संपन्न हो जाएगा उसके बाद इस स्टेशन में 10 प्लेटफार्म हो जाएंगे, इसके बाद इस पूरे जोन का 10 प्लेटफ़ॉर्म वाला पहला स्टेशन बिलासपुर बन जाएगा,
जानकारी के लिए बता दे कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का बिलासपुर जोन मुख्यालय है, जोनल स्टेशन होने के कारण यहां पर सुविधाओं की व्यवस्था और दुरुस्त की जा रही है, और सुविधाओं में इजफा भी किया जा रहा है,
प्लेटफ़ॉर्म 4-5 के बाद 2 नए प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया जा रहे हैं जो 9 और 10 नंबर वाले प्लेटफ़ॉर्म होंगे हालांकि भविष्य में यदि रेलवे चाहेगा तो स्टेशन के पास इतनी जमीन और है, कि वह तीन से चार और प्लेटफ़ॉर्म बढ़ा सकता है,
अक्सर यह देखने को मिलता है कि यदि किसी स्टेशन में प्लेटफ़ॉर्म की कमी है, तो दूसरी ट्रेन के लिए पहली ट्रेन को आउटर में ले जाकर खड़ी करना पड़ता था, और उसके बाद दूसरी ट्रेन उस प्लेटफ़ॉर्म पर लगती थी और इस वजह से यात्रियों को असुविधा होती थी,
कई बार तो यात्री इस समस्या से इतने नाराज हो जाया करते हैं, कि रेल मंत्रालय से लेकर महाप्रबंधक, डीआरएम, तक को शिकायत कर देते हैं मगर अब आने वाले समय में यात्रियों को इस प्रकार की असुविधाएं नहीं होगी,
और न ही इस तरह की शिकायत करने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
यह भी पढ़े : CG News : 19 की उम्र में बना करोड़पति फेक ट्रेडिंग कंपनी बनकर की ठगी
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..