CG News : प्रदेश के बाहर भी मिलेगा राज्य की योजना का लाभ
CG News : छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को श्रम विभाग के अंतर्गत राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ अब अन्य किसी राज्य में भी मिलेगा, भले ही वह छत्तीसगढ़ में नहीं बल्कि किसी और राज्य में काम कर रहे हो,
श्रमिक सहायता केंद्र के माध्यम से उन्हें जो योजना का लाभ प्रदेश के अंदर मिलता था, वह योजनाओं का लाभ उन्हें किसी दूसरे राज्य में भी उसी तरीके से प्राप्त होता रहेगा,
राज्य की भाजपा सरकार की तरफ से यह नई स्कीम चालू की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ से बाहर काम करने वाले श्रमिक मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा,
अन्य राज्य में मजदूरी करने गए मजदूरों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए, श्रम विभाग के द्वारा दिल्ली गुजरात, हरियाणा, पंजाब, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, आदि राज्यों में श्रमिक सहायता केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है,
श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नवंबर से पहले कुछ राज्यों में श्रमिक केन्द्रों की शुरुआत कर दी जाएगी, प्रदेश के मजदूर किसी अन्य प्रदेश में कार्य कर रहे हैं, तो उनको श्रमिक योजना का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन श्रमिक विभाग के अंतर्गत कराना अनिवार्य होगा,
सच में हुआ चमत्कार! मां दंतेश्वरी ने बदली इस व्यक्ति की किस्मत
महतारी जतन योजना
महतारी वंदन योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव सरकार के द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, और अब प्रदेश सरकार के द्वारा महतारी जतन योजना को लेकर भी सरकार के द्वारा महिलाओं को बड़ी सौगात दी गई है,
छत्तीसगढ़ के बाहर रहने वाली छत्तीसगढ़ की प्रवासी महिलाओं को भी इस योजना का लाभ प्राप्त होगा, एवं महतारी जतन योजना अंतर्गत जो भी महिला दूसरे राज्य में रहती हैं उन्हें ₹20000 की आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाएगी, उसके लिए गुजरात में पहला श्रमिक केंद्र भी खोला जाएगा.
यह भी पढ़े : CG News : विधानसभा में पहचान है नौकरी लगवा दूंगा 8 लाख का चूना
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..