CG News : अब ग्रामीणों को मिलेगी कैंसर के जांच की मुफ्त सुविधा
CG News : छत्तीसगढ़ में रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाउन का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट कैंसर डिटेक्शन मोबाइल बैंक की जल्द ही शुरूआत की जाएगी, इस प्रोजेक्ट के तहत 80 लख रुपए की लागत का खर्च किया जायेगा,
इससे सुसज्जित बस जो कि रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से उपलब्ध होगी, और बस इसी में कैंसर के मरीजों की जाँच की मुक्त सुविधा दी जाएगी, और यह सुविधा उनके घरों तक और उनके गांव तक उपलब्धि कराई जानी है,
आलू की कीमतों में भारी उछाल, आम आदमी परेशान
यह जानकारी रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रक्टर गवर्नर रोटेरियन अखिल मिश्रा ने अपने पद ग्रहण समारोह के दौरान बताई है, रोटरी क्लब मिड टाउन में इसके पूर्व में भी रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से वर्ष 2017 में तकरीबन 54 लाख खर्च करके एक प्रोजेक्ट को सफल तरीके से किया था,
कार्यक्रम का मंच संचालक शरद सक्सेना के द्वारा किया गया जो की पूर्व अध्यक्ष है, इस विशेष अवसर पर डॉ R.A. शर्मा जो की पेस्ट डिस्ट्रक्टिव गवर्नर है, और वही रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष पवन नालोटिया, पूर्व अध्यक्ष शैलजा शर्मा,
डॉ देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, नवीन, रूपेश श्रीवास्तव, गिरिराज गुप्ता, पवन छाबड़ा, ललित अग्रवाल, हनुमान अग्रवाल, महेश सुल्तानिया, रसिक अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, डॉक्टर हेमंत चटर्जी, इस मौके पर उपस्थित हुए थे.
यह भी पढ़े : DGP News: केंद्र ने दिया 6 महीने का एक्सटेंशन अशोक जुनेजा को
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..