CG NEWS : वेटिंग टिकट कैंसिल लीजिये वरना सफर में होगी दिक्कत
CG NEWS : छत्तीसगढ़ के रायपुर से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेन त्योहार के सीजन के चलते पूरी तरीके से पैक हो चुकी है, खासकर इस महीने 19 अगस्त को राखी पर्व के कारण एक महीने पहले से ही, उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, दिल्ली, महाराष्ट्र, और भी अन्य राज्यों से यात्री पहले ही अपनी ट्रेनों की बुकिंग करवा रहे हैं,
यदि आपको इस तरह में वेटिंग में टिकट दिखाई देता है तो वेटिंग की टिकट लेना किसी भी लिहाज से सही नहीं होगा, क्योंकि पहले से ही ट्रेन फुल चल रही है, और आपको आखरी में दिक्कत का सामना न करना पड़ सकता है,
इसलिए यदि टिकेट वेटिंग में है तो कोई और विकल्प जरूर देख ले, और यदि आप यह सोच रहे हैं की वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर के डिब्बे में बैठ जाएंगे तो आपको स्लीपर के डिब्बे में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ट्रेन पहले से ही फुल है, और उसमें भी यदि आप वेटिंग की टिकट दिखाकर ट्रेन में सफर करेंगे तो आपका सफर लाजमी है कि खराब गुजरेगा, क्योंकि रायपुर से गुजरने वाली ज्यादातर एक्सप्रेस ट्रेनो में वेटिंग की लिस्ट जो है 100 से 200 तक पहुंच चुकी है,
त्योहार के सीजन की वजह से रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से 150 से लेकर 200 तक की ही वेटिंग टिकट जारी कर सकता है, मगर रेलवे के द्वारा इसमें अब रोक लगाने की बजाय जुर्माना और वसूली पर आधिक जोर दिया जा रहा है,
रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जिनके पास वेटिंग का टिकट है तो वह जनरल डब्बे में ही बैठकर सफर का लुत्फ़ उठाएं, क्योंकि टिकट चेकिंग का सिस्टम अब ऑनलाइन हो गया है,
यदि आपका टिकट वेटिंग है तो आप उसे कैंसिल करवाये, वरना आपको जनरल कोच में सफर करना होगा, रेलवे के इस नए सिस्टम के वजह से अब बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,
वेटिंग टिकेट में स्लीपर में गुर्माना
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपने रेलवे से काउंटर टिकट लिया है, तब भी आप ट्रेन के स्लीपर डिब्बे में सफर नहीं कर पाएंगे, बल्कि आपके ऊपर रेलवे की तरफ से सीधा जुर्माना लगाया जायेगा,
क्योंकि जिनकी टिकेट कंफर्म है उन यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इस बात पर रेलवे प्रशासन का अब अधिक ध्यान है,यह नियम रेलवे प्रशासन की सभी एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों पर लागू किया गया है.
यह भी पढ़े : DGP News: केंद्र ने दिया 6 महीने का एक्सटेंशन अशोक जुनेजा को
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..