CG Strike : स्टील उद्योग की हड़ताल से 2 दिन में 175 करोड़ का नुकसान
CG Strike : हाल ही में बिजली की दरो में बढ़ोतरी के बाद से स्टील उद्योग के प्लांट के द्वारा हड़ताल चल रही थी,बिल की रकम में बढ़ोतरी के विरोध में छत्तीसगढ़ के मिनी स्टील प्लांट के साथ ही फेरो एलायस द्वारा या हड़ताल हो रही थी,
इस हड़ताल के वजह से महज 2 दिन के अंदर ही 175 करोड रुपए से ज्यादा का राजस्व नुकसान हो गया है, तो वही उद्योगपतियों का कहना है कि इस नुकसान में रॉयल्टी जीएसटी अप्रत्यक्ष कर भी नुकसान शामिल है,
आपको बता दें कि सोमवार आधी रात से ही पूरे छत्तीसगढ़ के 150 से अधिक स्टील व फेरो एलायस फैक्ट्री के उत्पादक कार्यों को रोका गया है,
छत्तीसगढ के अनिल नचरानी जोकि स्पंज आयरन संगठन के अध्यक्ष है, उनका यह कहना है, कि इस पूरे नुकसान की जिम्मेदारी सरकार को शुल्क वृद्धि और उत्पादन रोकने वाले उद्योग पर आती है, यदि उत्पादन ऐसे ही ठप रहा तो कुछ दिनों के अंदर ही बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा,
प्रतिदिन 30000 टन स्टील उत्पादन ठप
हड़ताल और उच्च शुल्क के कारण प्रतिदिन 30000 तन स्टील का उत्पादन पूरी तरीके से रुका हुआ है, इस प्रकार से दो दिनों में 60000 टन स्टील उत्पादन नही हुआ है, उद्योगपतियों का कहना है की बिजली के दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है,
जिसके कारण हमें पड़ोसी राज्य के साथ प्रतीस्पर्धा करने में भी दिक्कत हो रही है, शासन को चाहिए कि इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें, और बिजली की दर में वृद्धि की गई है उसे वापस ले यह नुकसान और भी अधिक हो सकता है.
यह भी पढ़े : CG News : टीचरों की छुट्टी को लेकर छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..