CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 15 लाख से अधिक परिवारों को मिलेंगे पीएम आवास
CG NEWS : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने नई दिल्ली में कृषि विभाग ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कृषि भवन में मुलाकात की है, इस दौरान दोनों के बीच में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, इनमें से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और भी विभिन्न योजनाओं के कार्य को करने पर विशेष बल दिया गया है,
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित 15 लाख 18000 पात्र परिवारों के आवास का मुद्दा कृषि मंत्री शिवराज सिंह के सामने रखा, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने जल्द ही स्वीकृति देने का आश्वासन जाहिर किया है, इस पूरी बातचीत के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी कृषि भवन में मौजूद रहे,
भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका! भर्ती के लिए आवेदन करें
मनरेगा में छूट मांगी
मुख्यमंत्री ने मनरेगा योजना के तहत भुगतान प्रणाली में 31 मार्च 2025 तक की छूट देने का आग्रह कृषि मंत्री से किया है, ताकि दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों में श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त कराया जा सके, उन्होंने कहा कि दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाको में इंटरनेट की कमी है और भी अन्य समस्याएं इन क्षेत्रों में होती है,
जिसके आधार पर भुगतान करने में कठिनाइयां हो रही है, इसके साथ ही इन क्षेत्रों में जब तक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा पा रही है तब तक के लिए नगद भुगतान की अनुमति प्रदान की जाए.
यह भी पढ़े – CG NEWS : 15 साल के बाद फिर शुरू होगी पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..