Bee Attack : मधुमक्खियों का यात्रियों पर हमला लेट हुआ विमान
Bee Attack : छत्तीसगढ़ के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आने वाली चेन्नई की फ्लाइट मधुमक्खी के कारण करीब पौने दो घंटे की देरी से सोमवार को उड़ान भरी, इंडिगो एयरलाइंस की 210 सीटर फ्लाइट सुबह 8:20 में उड़ान भरने के बाद 10:15 में रायपुर पहुंच करती थी, लेकिन यह विलंब होने के कारण रायपुर 11:45 में पहुंची,
यह घटना चेन्नई एयरपोर्ट में सुबह 8 बजके 10 मिनट में घटित हुई है, जब यात्री एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन से बस से फ्लाइट में पहुंचचे और फिर वहा उतरने के दरमियाँ उन पर मधुमक्खियां के झुंड ने जोकी फ्लाइट के पिछले हिस्से में उड़ रही थी, उन्होंने कुछ यात्रियों पर हमला कर दिया, यात्री पर हमला करने के बाद वहां भागदड़ की स्थिति निर्मित हो गई, और सभी यात्री बस में वापस सवार होने के बाद टर्मिनल लौट गए,
निपाह वायरस से मौत पर केंद्र अलर्ट; एडवाइजरी जारी
इसकी जानकारी एयरपोर्ट प्रबंधन को दी गई तब प्रबंधक द्वारा चालक दल के सदस्यों और यात्रियों के लिए पॉलिथीन के एक सूट की सुविधा उपलब्ध कराई गई, इस फ़्लाईट में मौजूद एक यात्री द्वारा बताया गया कि तकरीबन 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत करने के बाद मधुमक्खियां को वहां से भगाया गया, ताज जाके सफी यात्री विमान में बैठे और फिर विमान ने उड़ान भारी.
यह भी पढ़े : CG News : ग्रामीण ने चंदा इकट्ठा कर भेजा दिल्ली सरपंच लोटते पहुंचे गडकरी के बंगले में
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..