CG News : जेल से छूटे फिर चोरी की और फिर पुलिस ने चोरों को पकड़ा
CG News : छत्तीसगढ़ के रायपुर में अलग-अलग स्थान से दो पहिया वाहन चोरी करने वाले सतिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है, दोनों चोरों द्वारा 7 दोपहिया वाहन की चोरी को अंजाम दिया गया था, दोनों आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आपको बता दें कि यह दोनों चोर पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल में सजा काट चुके हैं, पर कुछ दिनों पहले ही यह जेल से छूटे थे, और उसके बाद उन्होंने फिर से वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया,
आरोपीज से चोरी के वाहनों को बरामद किया गया है, उन वाहनों में थाना सरस्वती नगर, डीडी नगर, पुरानी बस्ती, कोतवाली, सिविल लाइन, और टिकरापारा में धारा कायम है, रायपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार दोपहिया वाहनों की चोरी की खबर सामने आ रही थी, जिसके बाद से ही सभी थाना प्रभारी और क्रीम की टीम अलर्ट मोड में है
इसी बीच मंगलवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना प्राप्त हुई थी, की डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट के पास ही दोपहिया वाहनों की बिक्री करने के लिए दो चोर ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं, जानकारी मिलने के बाद इस स्थान पर व्यक्तियों एवं वाहनों को चिन्हित का पकड़ा गया, पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला की व्यक्तियों का नाम भावेस जगत और सौरभ मुखर्जी है जो की डीडी नगर के निवासी बताए जा रहे हैं
मौके पर पहुंची टीम ने दोनों चोरो से वाहनों के कागजात से संबंधित पूछताछ की, जिस पर किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से सख्ती बरती गयी और पूछताछ करने पर उनके द्वारा वाहन की चोरी की गयी है यह बताया गया, इसके बाद उनकी निशानदेही पर अलग-अलग जगह से वाहन जप्त किए गए.
Author: Safeek khan
I create real art through my articles..