CG News: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई के प्रदर्शन पर कांग्रेस की रोक
CG News: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई बिना सूचना के किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन या आंदोलन नहीं करेगी, जानकारी के मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश में यह बताया गया है कि बिना सूचना दिए किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन किए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ संघठ्नात्मक कार्यवाही होगी, धरना प्रदर्शन या ज्ञापन सौपने से पहले प्रदेश संगठन महामंत्री एवं अपना जिले अध्यक्ष को कार्यक्रम के बारे में जानकारी देना जरूरी है,
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने इस मामले पर कहा है कि एनएसयूआई के नाम पर कुछ अन्य लोगों द्वारा ज्ञापन,धरना प्रदर्शन की शिकायत सामने आई थी, जिसके बाद से ही संगठन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि बिना जानकारी के प्रदर्शन की वजह से दिक्कतें हो रही थी, इसलिए यह आदेश जारी करना पड़ा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि पार्टी के कार्यक्रमों के लिए एक अनुशासन होता है अनुशासन बनाए रहने के लिए सर्कुलर जारी किया गया है
कांग्रेस में 36 गुट – भाजपा
भाजपा के प्रदेश महामंत्री जगदीश का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व अपने ही संगठन NSUI के आंदोलन प्रदर्शन पर पाबंदी लगाने के बाद से विवाद में है, कांग्रेस में मचे घमासान और उसके विभिन्न सहयोगी संगठन की दिशाहीनता का जीवंत प्रमाण निरूपित है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 36 गुट है और नेताओं व कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप माड़कर अपमानित करने से पीछे नही होते है