CG News: बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली 2 मासूम की जान
CG News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में बिकली विभाग की लापरवाही के कारन दो घरो के चिराग बुझ गये, जिसके बाद से ही घर में मातम का पसर गया, शाम के समय दोनों दोस्त साईकिल चला रहे थे, और वही पास में विधुत पोल लगा हुआ था, और यही पे बच्चे दौड़ते समय करेंट की चपेट में आ गये जिस वाजग से उनकी मौत हो गई, इसकी सुचना में पुलिस ने मर्ग कायमकर जाँच में जुटी में जुट गयी
आस पास के लोगो को जैसे पता चला तो लोगो ने दोनों बच्चों के परी जानो को जानकारी दी, परिजनों ने तुरंत बच्चों को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले गये, जहा डाक्टरों ने जाँच के बाद दोनोन बच्चों को मर्त घोषित कर दिया परिवार वालो ने बिजली कर्मचारियों पर आरोप लगते हुए, जिम्मेदारो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है
पुलिस के अनुसार
बलौद थाना के गाँव चम्पारा के सनीचरा में देर शाम गुलसन उर्फ़ बबलू उर्म 4 वर्ष और रूद्र नारायण उम्र 5 वर्ष घर के सामने साइकल चला रहे थे, इस्सी दौरान विधुत पोल में लगे टार की चपेट में एक बच्चा आ गया और साथ में ही दूसरा दोस्त भी इसकी चपेट में आ गया, करेंट लगने से दोनों बच्चे बेहोस होकर दूर गिरे,
ग्रामीणों का कहना है की की बिजली के खम्बे में पहले भी करेंट प्रवाहित होता था जिसकी जानकारी बिजली कर्मचारियो को दी गयी थी, कई बार इस समस्या से अवगत करने के बावजूद भी इसको ठीक नही किया गया, इस अनदेखी के कारन दो बच्चों को अपनी जन गवानी पड़ी , यदि बिजली विभाग द्वरा इससे समय से ठीक करदिया जाता तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था
यह भी पढ़े – Cyber Crime: शेयर बाजार में मुनाफे का झांसा देकर मैनेजर से 44लाख की ठगी