CG Fraud: मुर्गी के नाम पर 1 लाख 35 हजार की ठगी की गई
CG Fraud: आपने अभी तक लिंक से ठगी, ओटीपी से ठगी, लॉटरी या गिफ्ट का झांसा देकर ठगी, और भी कई तरीके की ठगी तो सुना ही होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसमें ठगो के द्वारा मुर्गी का इस्तेमाल किया गया, और तकरीबन एक महिला से 1लाख 35हजार की ठगी को अंजाम दिया,
यह पहला ऐसा मामला है जिसमें ठगों के द्वारा मुर्गी के नाम पर लाखों की ऑनलाइन ठगी की गई है, जैसे ही महिला को भानक लगी कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है तो वह तुरंत पुलिस थाने पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई, दरअसल ऑनलाइन ठगी की शिकार महिला उड़ीसा की रहने वाली थी जिनका नाम बबीता बिराहु है
मीडिया से महिला ने बताया
की उड़ीसा में उनका एक मुर्गी फार्म है जहां वह दूसरे राज्यों से मुर्गी खरीद कर बेचने का कार्य करती थी, उन्होंने बाते कि हमें रायपुर की दौलत हैजरी के बारे में ऑनलाइन ही जानकारी मिली थी, ऐसे में हमने उनसे संपर्क किया जिसमें कहा गया, की पहले पेमेंट करना होगा और एक महीने बाद आपका नंबर आएगा ऐसे में हमने उन्हें 2000 मुर्गों के लिए 30% एडवांस के हिसाब से तकरीबन 1लाख 35हजार भेज दिए
और एक मां का इंतजार किया, एक महीने बीतने के बाद हम उनसे लगातार संपर्क करने कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिला, लगातार हमें घुमाया जा रहा है इसके बाद महिला द्वारा इंटरनेट पर ढूढने से पता चला कि यह फार्म रायपुर में है तो महिला ने सोचा कि चलो रायपुर में ही विजिट किया जाए
लेकिन जब वह उड़ीसा से रायपुर गए तो यहां गूगल मैप पर दो से तीन जगह पर फॉर्म दिख रहा था लेकिन जब इन जगहों पर विजित किया गया तो वहां पर कोई भी मुर्गी फार्म नहीं मिला ,ऐसे में हमें अपने साथ हुई ठगी का अंदेशा हुआ जिसके बाद हमने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करने की कोसिस की
पर रायपुर पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया गया उनका कहना थाकि यह मामला उड़ीसा का है इसलिए आप उड़ीसा में ही शिकायत दर्ज कराए इंटरनेट के माध्यम से ठगों ने नए-नए तरीके ठगी के निकले हैं इससे आपको सावधान रहने की जरूरत है बिना जांचे परखे किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए